Last Modified: वेलिंगटन (भाषा) ,
शुक्रवार, 6 मार्च 2009 (18:13 IST)
सचिन का फॉर्म में लौटना अच्छा संकेत
बारिश ने भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच को धो दिया हो लेकिन भारतीय टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का मानना है कि आज के मैच का सकारात्मक पक्ष सचिन तेंडुलकर का फॉर्म में लौटना है।
तेंडुलकर ने 69 गेंद में 61 रन की पारी खेली और वीरेंद्र सहवाग (54) के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
यहाँ वेस्टपैक स्टेडियम में तीन बार बारिश के खलल के बाद मैच रद्द होने पर धोनी ने कहा उन्हें (तेंडुलकर) रन बनाते हुए देखने में आनंद मिलता है। निश्चित तौर पर यह हमारी टीम के लिए अच्छा संकेत है। अगर शीर्ष क्रम अच्छी शुरुआत देता है तो बाकी बल्लेबाज अपना नैसर्गिक खेल दिखा सकते हैं।
बारिश ने जब खलल डाला, तब भारत ने 19 ओवर में एक विकेट पर 130 रन बना लिए थे। इसके बाद दो बार मैच शुरू हुआ और भारत ने 28.4 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए लेकिन इसके बाद बारिश के कारण मैच धुल गया।
यहाँ रैंगिओरा के द मेनपावर ओवल में न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रथम श्रेणी मैच में राहुल द्रविड़ के केंटरबरी विजार्ड्स की ओर से सेंट्रल स्टैग्स के खिलाफ शतक मिलने की सूचना पर भारतीय कप्तान ने खुशी जताई।
धोनी ने कहा कि यह बेहतरीन खबर है और यह टेस्ट टीम के लिए अच्छा है, लेकिन इसमें अब भी कुछ समय बाकी है। फिलहाल हमारा ध्यान एकदिवसीय मैचों पर केंद्रित है। भारतीय कप्तान ने रद्द हुए मैच में अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की।
उन्होंने कहा जब बार बार बारिश के कारण मैदान पर अंदर बाहर करना पड़ता है तो बल्लेबाजों को परेशानी होती है क्योंकि बड़े शॉट खेलने से पहले उन्हें लय पानी होती है। मुझे खुशी है कि बल्लेबाज अच्छा खेले और आज जो भी सीमित मौका मिला उसका फायदा उठाया।
उन्होंने कहा कि अगर टीम को पूरे 50 ओवर खेलने को मिलते को मेहमान टीम 300 रन से अधिक का स्कोर बना सकती थी। उन्होंने कहा मुझे नहीं पता कि हम मैच जीतते या नहीं लेकिन हम अच्छी स्थिति में थे। अगर यह 50 ओवर का मैच होता तो हम 300 से अधिक रन बना सकते थे।
धोनी ने हालाँकि कहा कि वह नहीं चाहते कि क्राइस्टचर्च में रविवार को होने वाले मैच में बारिश का खलल पड़े और उन्होंने उम्मीद जताई कि ईशांत मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जाएँगे।
भारतीय कप्तान ने कहा कि हम नहीं चाहते कि क्राइस्टचर्च में ओवरों की संख्या घटाई जाए। अगर बल्लेबाज गेंदबाजों को निशाना बनाते हैं तो बचाव का अधिक मौका नहीं मिलता क्योंकि शॉर्ट स्क्वेयर लेग की बाउंड्री काफी छोटी है। गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है।
धोनी ने कहा उम्मीद है कि ईशांत अगले मैच तक फिट हो जाएँगे क्योंकि क्राइस्टचर्च में आपको अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी क्रम की जरूरत होगी। उन्होंने थोड़ी गेंदबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि वह कम से कम दो और दिन आराम करेंगे। फिलहाल क्राइस्टचर्च मैच के लिए थोड़ा मुश्किल है।
न्यूजीलैंड के मध्यम तेज गेंदबाज इयान बटलर ने पहले दो एकदिवसीय मैचों में काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन धोनी का मानना है कि पहले बदलाव के तौर पर आए गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।